सतना – किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा 1 फरवरी 2023 को जो बजट पेश किया गया है वह किसान हितैषी बिल्कुल नहीं है देखा जाय कि भाजपा सरकार हमेशा किसान हितों को दरकिनार रख अपनी योजनाओं को लागू करती है। जिसका सीधा नजारा नए बजट सत्र में दिखा जा सकता है देखा जाए कि सरकार कहती है कि किसान देश का अन्नदाता है मगर 1 फरवरी के बजट में किसानों को कहीं से भी राहत प्रदान की गई बल्कि किसानों का आर्थिक शोषण इस बजट में साफ जाहिर होता है।






Total Users : 13153
Total views : 32001