ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
पात्र वर वधु के परिजन अधिक जानकारी हेतु मैहर नगर पालिका कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है
मैहर।मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत मैहर क्षेत्र में 05 फरवरी 2023 तक आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि, मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना* के तहत जनवरी से ही आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं l विदित हो कि सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन दिनांक 23 फरवरी 2023 को सुनिश्चित किया गया है lनगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पात्र आवेदकों को फार्म के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटो, नवीन समग्र आईडी, निवास प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक,आधार कार्ड, कन्या पक्ष के दो मोबाइल नंबर,अंकसूची, या टीसी, मूल निवास प्रमाण पत्र, पार्षद द्वारा पंचनामा, वोटर आईडी और माता-पिता का आधार जमा करना अनिवार्य है l इसके लिए अंतिम तिथि 05 फरवरी 2023 निर्धारित है l योजना एवं आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु नगर पालिका कार्यालयीन समय पर संबंधित अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है। नगर वासियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग शासन की योजनाओं का लाभ ले.