[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

MAIHAR ईस्ट इंडिया कंपनी बनी रिलायंस, ग्रामीण जन प्रतिनिधि करेंगे विशाल जन आंदोलन

मैहर विधानसभा में लोगों के लिए सीमेंट प्लांट समस्या का पर्याय बनते जा रहे हैं ऐसे ही समस्याओं का पर्याय आरसीसीपीएल लिमिटेड कंपनी एमपी बिरला ग्रुप का सीमेंट प्लांट, जो मैहर के भरौली ग्राम में स्थित है! सीमेंट प्लांट की वजह से अब प्रदेशभर की बहुचर्चित खेती को ग्रामीण पूरा नहीं कर पा रहे, कहते है पहले इस क्षेत्र में सब्जी बहुतायत मात्रा में हुआ करती थी, लेकिन अब सीमेंट प्लांट की वजह से सारी जमीनें बंजर हो चुकी हैं, लोगों की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने एकत्र होकर एमपी बिरला (रिलायंस)सीमेंट प्लांट के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी चालू कर दी है जिसे लेकर आज बैठक संपन्न हुई जिसमें जय बजरंग संघर्ष समिति का गठन किया गया और इसी समिति के बैनर तले सभी जनप्रतिनिधि एकत्र होकर एमपी बिरला सीमेंट प्लांट भरौली के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे!

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores