पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना माढ़ोताल की टीम को 2 आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जी 4813 में 2 व्यक्ति बैठे है। मोटर सायकल चलाने वाला काला रंग की शर्ट एवं ब्लेक लोवर पहने हैं मोटा तगड़ा है पीछे बैठने वाला आरेंज कलर की टीशर्ट्र आसमानी रंग का जींस पहने है पीछे वाला ब्यक्ति सीट में बीच में एक कपड़े के थैले में तथा एक प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में शराब रखकर पकड़े है अमखेरा तरफ से कठौंदा प्लांट होत हुये माढ़ोताल तरफ आ रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार कठौंदा प्लांट के पास दबिश दी गई कुछ समय बाद अमखेरा तरफ से मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति मोटर सायकल से आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोककर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम राजा यादव उम्र 21 वर्ष निवासी लम्हेटाघाट चौराहा के पास भेड़ाघाट एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी लम्हेटाघाट थाना भेड़ाघाट बताया जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कपड़े के थैले में एवं बोरी में कुल 304 पाव देशी शराब कीमती लगभग 20 हजार रूपये के रखे मिले , आरोपियों से 304 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनजी 4813 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध रूप से देशी शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप, महेन्द राय की सराहनीय भूमिका रही।