[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

बिजली कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, आकस्मिक सेवाए भी होगी प्रभावित

राज्य में 70 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारी हड़ताल पर है। इस हड़ताल के चलते न तो बिजली की गड़बड़ी में सुधार हो रहा है और न ही दफ्तरों में कामकाज हो पा रहा है। मध्य प्रदेष यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर बुलाई गई इस हड़ताल में नियमित के अलावा आउटसोर्स व संविदा कर्मचारी भी शामिल है।

बिजली कर्मचारियों की मांग है कि बिजलीकर्मियों के महंगाई भत्ता एवं स्थगित वेतनवृद्धि के बकाया राशि के 50 प्रतिषत का भुगतान किया जाए। बिजलीकर्मियों के लिए 1 अप्रैल 2021 से 14 प्रतिशत एनपीएस का प्रावधान तुरंत लागू किया जाए। सभी संविदाकर्मियों के लंबित डीए की राशि भी दी जाए।
बिजली कर्मचारियों ने 15 दिन पूर्व मुख्य सचिव के आश्वासन पर हड़ताल को पोस्टपोन कर दिया था लेकिन 15 दिनों के बाद भी मांगे पूरी ना होने पर पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए हैं जिससे शहर की बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है इस हड़ताल में अस्पताल को भी नहीं बख्शा है

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores