[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

REWA : देवतालाब क्षेत्र के कांग्रेस नेता आर.बी.शर्मा का जनसम्पर्क जारी

रीवा एडिशनल एसपी के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद, क्षेत्र में जनसेवा के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं के निदान हेतु लगातार प्रयासरत हैं। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व कांग्रेस पार्टी के नेता आर.बी.शर्मा विगत 5-7 वर्षों से समाजसेवा में जुड़े आर.बी.शर्मा का कहना है कि, भारत विश्व गुरू बननें की ओर अग्रसर है। ये हम सब के लिए गर्व की बात है, किंतु आज भी देश प्रदेश व गांवों में कुछ न कुछ कमियां देखने को मिलती रहती है ये बड़े दुख की बात है।
कांग्रेस पार्टी के नेता समाजसेवी आर.बी.शर्मा ने कहा कि, ग्रामीण अंचलों में आज भी वास्तविक रूप से गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित हैं। देबतालाब विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के नेता आर.बी.शर्मा लगातार क्षेत्र में जनसम्पर्क करते चले आ रहे हैं। जनसम्पर्क की इसी कड़ी में आर.बी.शर्मा जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम पंचायत शिवपुरवा पहुंचे तथा गांव की आम जनता से रूबरू होकर लोगों की समस्याओं के बारे में अवगत हुए जहां देखा गया कि शिवपुरवा गांव में आज भी वास्तव में गरीब का अति गरीबी रेखा में नाम नहीं है तथा वह ब्यक्ति बीपीएल सूची में न होने के कारण शासन की योजनाओं से पूर्णतः बंचित है। शिवपुरवा गांव में लोगों की वास्तविक स्थिति को देखकर समाजसेवी आर.बी.शर्मा ब्यथित होकर जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए कहा कि आज लोग आम जनता को सिर्फ चुनाव के समय याद करते हैं और चुनाव के बाद यही जनप्रतिनिधि आम जनता का हालचाल भी पूंछने नहीं आते ,ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक निहायत गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति शासन की योजनाओं से बंचित रह जाता है जबकि जनप्रतिनिधियों के अन्दर सर्वे भवन्तु सुखिन: की भावना होनी चाहिए।


समाजसेवी कांग्रेस पार्टी के नेता आर.बी.शर्मा के जनसम्पर्क के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे वहीं आर.बी.शर्मा ने कहा कि आप लोग अपना-अपना डाक्यूमेंट इकट्ठा करके मेरे साथ तहसील कार्यालय चलिए, मैं बात करके आपकी समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करूंगा इसके लिए मुझे चाहे धरना प्रदर्शन ही क्यों न करना पड़े।समस्त ग्रामीणों ने आर.बी.शर्मा का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores