[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

SATNA : मप्र विघुत अधिकारी कर्मचारी,तकनीकी कर्मचारी,आउटसोर्स कर्मचारी,विघुत आउटसोर्स परिषद भोपाल,विध्यविघुतआउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने मुख्य सचिव ऊर्जा के नाम कार्यपालन अभियंता ज्ञापन सौंपा

मैहर/ मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मैहर के मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण , तकनीकी कर्मचारी संघ, विद्युत आउटसोर्स कर्मचारी संगठन, विद्युत आउटसोर्स परिषद, भोपाल, विंध्यविद्युत आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने मुख्य सचिव ऊर्जा के नाम विभिन्न मांगो लेकर कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के पूर्व में भी विभिन्न मांगो लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंघ चौहान द्वारा 20 जनवरी तक निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक कोई भी बात नही बनी।जिसके कारण पुनः बिजली अधिकारी व विभिन्न संगठनो के कर्मचारियों ने 21.01.2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में रास्ता अपनाया है, मुख्य सचिव ऊर्जा के नाम कार्यपालन अभियंता ज्ञापन सौंपा। आज से सभी विघुत अधिकारी व कर्मचारियों हड़ताल में जाने पर बिजली अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जब तक मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न मांगो का निराकरण नही किया जाता, तब तक सभी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण व बिजली से संबंधित शिकायत निराकरण एवं बिजली सुधार कार्य नही होगा। जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी मध्य प्रदेश शासन की होगी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores