Home मध्यप्रदेश KATNI : स्कूली वाहनों की आरटीओ ने की धुआंधार सघन जांच

KATNI : स्कूली वाहनों की आरटीओ ने की धुआंधार सघन जांच

0
KATNI : स्कूली वाहनों की आरटीओ ने की धुआंधार सघन जांच
image 369

कटनी।कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे द्वारा गुरुवार को परिवहन अमले के साथ स्कूली वाहनों ऑटो रिक्शा, स्कूली बसें मैजिक आदि वाहनों की जांच की। जांच के दौरान वाहनों के बीमा फिटनेस परमिट आदि दस्तावेजों के साथ साथ क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले वाहनों की भी जांच की गई। जांच के दौरान बिना फिटनेस परमिट के बैठक क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए उनसे 12हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई की खबर लगते ही वाहन चालक बच्चों को स्कूल से दूर छोड़कर ही भागने लगे जिन्हें घूम घूम कर पकड़ा गया। आरटीओ द्वारा सेंट पॉल स्कूल झिंझरी स्थित मैं जाकर के स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया। स्कूल बस संचालक को वैध दस्तावेजों तथा बैठक क्षमता के अनुसार बच्चे बैठाकर वाहन संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। स्कूल बसों कैमरा तथा महिला स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्यतः रखने हेतु समझाइश दी गई। वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 1412 जिस पर 52हजार रूपए टैक्स बकाया तथा ओवरलोड था उसे जप्त कर यातायात थाने में रखा गया।

image 368

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!