[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

CHHATARPUR : हर दिन हर घर आयुर्वेद के तहत निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का हुआ आयोजन

टीकमगढ़ आयुष विभाग मंत्री एवं आयुक्त के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा जिले में आजादी के अमृत महोत्सव और आनंद महोत्सव के अंर्तगत हर दिन हर घर आयुर्वेद के तहत निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेंद्र अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्राम केनवार तथा सिद्देशर स्थल में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्वििर में सभी लोगों को औषदि पौधों, योगा, आयुष क्योर एप, दिनचर्या ,ऋतुचरया, मौसमी बीमारियों के बारे में बताया गया एवं 478 रोगियों (त्वचा रोग,कास, स्वाश,सर्दी,ज्वर,अश्मरी,वात रोग,उदर रोग,नेत्र रोग,मधुमेह,आदि) का परीक्षण कर औषदि प्रधान की गयी। इसके साथ ही शासकीय आयुर्वेद औषधालय समर्रा द्वारा ग्राम केनवार में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों को मौसमी बीमारी से बचाव के उपाय बताये गए एवं आयुष क्योर ऐप की जानकारी दी गई तथा 70 रोगियों की जाँच कर रोगानुसार औषधि प्रदान की गई। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कुमार गुप्ता, आयुर्वद चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशल किशोर प्रजापति, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा जैन, कम्पाउण्डर श्री हेमन्त कुमार प्रजापति, श्री बीएम, श्री संजय जैन, श्री मुकेश, औषधालय सेवक श्री शेख रहीम, श्री मुन्नालाल सौर, श्री कुल प्रकाश, पीटीस अवदेश, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती ममता साहू ने उपस्थित रहकर शिविर में सहयोग किया।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores