ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
अनूपपुर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा है कि शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति का सूरज उग चुका है। इस क्रांति में युवाओं का सहयोग अपेक्षित है। शहडोल संभाग के युवा फुटबाल क्रांति में सहभागी बनें और शहडोल संभाग का नाम फुटबाल के क्षेत्र में रोषन करें। कमिश्नर ने कहा कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र पुष्प की तरह फलना और फूलना चाहिए। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के लोग प्रगति और उन्नति का रास्ता अपनाकर आगे बढ़ें तथा इस क्षेत्र को सुन्दर बनाएं। यही उनसे अपेक्षा है। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत कोहका में आयोजित मावली सरकार फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कमिश्नर ने कहा कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में आयोजित इस फुटबाल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी आए हैं और खेल का अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शित करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
समारोह को संबोधित करते हुए एडीजीपी श्री डी.सी. सागर ने कहा कि हर्ष का विषय है कि शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति गांव-गांव तक पहुंची है तथा फुटबाल क्रांति के माध्यम से युवा सशक्त बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि फुटबाल क्रांति युवाओं के सशक्तिकरण का माध्यम बन चुकी है। इससे शहडोल संभाग के खिलाड़ियों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर माग बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले के कोहका में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उन्हें अच्छे खेल प्रदर्षन की शुभकामनाएं देता हूं। समारोह में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री सोनाली गुप्ता ने बताया कि शहडोल संभाग में 11 से 17 जनवरी तक यातायात सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाएं और तेज गति से वाहन न चलाएं। ग्राम कोहका पहुंचने पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं एडीजी श्री डी.सी. सागर का भव्य स्वागत किया गया।
फुटबाल प्रतियोगिता में आज संबलपुर (उड़ीसा) और बैकुण्ठपुर (छत्तीसगढ़) के बीच मैच खेला गया। जिसमें संबलपुर की फुटबाल टीम ने बैकुण्ठपुर की फुटबाल टीम को 3 गोलों से पराजित किया। खेल प्रारम्भ होने से पूर्व कमिष्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, एडीजी श्री डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री नर्मदा सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम, सरपंच श्री सत्यनारायण सिंह, उप सरपंच श्रीमती संतोषी सिंह, बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।