TIKAMGARH : सामाजिक डैन्जर्स एडवेंचर्स स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बॉय पर्वतारोहियों के दल के सदस्यों ने डीएफओ से पर्यावरण सुरक्षा के लिये चर्चा की

0
118

टीकमगढ़ माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 35 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले माउण्ट ऐवरेस्ट पर्वतारोही डैन्जर्स एडवेंचर्स स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बॉय पर्वतारोहियों के दल के सदस्यों ने डीएफओ श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान डीएफओ श्री सिंह ने पर्यावरण सुरक्षा के लिये अन्य राज्यों एवं देशों में किये जा रहे कार्याें की जानकारी ली तथा उनके द्वारा युवाओं को संदेश देने के लिये पैदल यात्रा के माध्यम से संपर्क करने की सोच की सराहना की।

image 347

पर्वतारोहियों के दल में शामिल श्री जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि विश्वपदयात्री माउण्ट ऐवरेस्ट पर्वतारोही डैन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोट्रा लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी के माध्यम से अब तक विश्व के 11 देशों में 4 लाख 35 हजार किमी की विश्वपदयात्रा हमारी टीम द्वारा की जा चुकी है। इस विश्वशांति पदयात्रा के दौरान अब तक हमारे द्वारा 14 करोड़ 50 लाख पौधों का वृक्षारोपण भी कराया जा चुका है।

image 348

पर्वतारोहियों ने वन विभाग के स्टाफ सहित सभी नागरिकों से अपील की कि सभी लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का उपयोग करें, ये आपकी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिये बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगायें, क्योंकि पर्यावरण संरक्षण हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिये अति आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here