उमरिया . साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जिले भर से आए आवेदकों की जनसुनवाई की। पाली वार्ड नंबर चार से आए राजेश कोल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जमीनी विवाद के निराकरण संबंधी आवेदन किया जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार पाली को मौका मुआयना कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। धौरई पाली से आए गुलाब चंद्र विश्वकर्मा ने जमीन का सीमांकन कराने, प्रमिला राय धमोखर ने शासकीय जंगल की आराजी अभिलेख मे दर्ज करानें , जीरा बाई ग्राम मझगवां ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनरेगा मजदूरी की राशि का रोजगार सहायक द्वारा गबन करनें, बसंती बैगा सरमनिया ने संबल योजना के तहत सहायता राशि दिलाने , सेवा निवृत्त भृत्य गोपाल दास बर्मन ने जन जातीय कार्य विभाग से समयमान वेतन संबंधी का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन दिया।
इसी तरह बनोसी साहू ग्राम हर्रवाह तहसील बिलासपुर ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने , नत्थू वर्मा चंदवार ने घर के बगल से राईस मिल हटाने, मानपुर तहसील के ग्राम नेउसी निवासी विष्णु बैगा ने जमीन से अवैध कब्जा हटाने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने ऑनलाईन उपखण्ड पाली एवं मानपुर के आवेदनों की भी सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उपखण्ड मानपुर में एसडीएम नेहा सोनी तथा उपखण्ड पाली में तहसीलदार रमेश परमार की उपस्थिति में जनसुनवाई की गई। जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।