ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
Homeविन्ध्य प्रदेशDatiaDATIA : 1 से 15 फरवरी तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास यात्रा निकलेगी,कलेक्टर श्री कुमार ने विकास यात्रा की तैयारियेां की समीक्षा
दतिया राज्य शासन की मंशानुरूप जिले में भी 1 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रत्येक ग्राम एवं नगर के सभी वार्डो में विकास यात्रा निकाली जाएगी। विकास यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबध में कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय सहित जिले के अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने एक फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा के सबंध में राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि विकास यात्रा के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शासन द्वारा किए गए विकास एवं निर्माण कार्यों की जनसामान्य को जानकारी प्रदाय करने के साथ क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा।
मैदानी कर्मचारी उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति भी देंगे
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान मैदानी कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा उनके विभाग के तहत किए गए निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों की जानकारी से जनसामान्य को अवगत कराएंगे। साथ ही उनके विभागीय योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी देने के साथ क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में मैदानी कर्मचारियों के साथ-साथ महिला स्वसहायता समूहों की सदस्यों, जन अभियान परिषद, जल जीवन मिशन समितियों के सदस्यगण भी शामिल रहेंगे।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान विभागीय अधिकारियेां एवं कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले नवाचार सफलता की कहानियां आदि के माध्यम से भी लोगों को यह महसूस कराएंगे की केन्द्र एवं राज्य सरकार आप लोगों की भलाई एवं जीवन में खुशहाली लाने के लिए कार्य कर रहीं हैं। विकास यात्रा के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। जो प्रतिदिन विकास यात्रा में की गतिविधियां एवं प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी संकलित करने कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले अधिकरियों एवं कर्मचारियों केा जहां सम्मानित किया जाएगा, वहीं इस यात्रा को गंभीरता से न लेने वाले एवं कार्य न करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्व कार्यवाही भी की जाएगी।