Wednesday, November 6, 2024

CHHATARPUR : सीएम तीर्थ दर्शन यात्रा, छतरपुर जिले से 348 श्रद्धालु शिर्डी जाएंगे, पात्र एवं इच्छुक श्रद्धालु को 21 जनवरी तक देना होगा आवेदन

छतरपुर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 21 जनवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल तक जारी रहेगी। छतरपुर जिले से 348 पात्र एवं इच्छुक श्रद्धालु शिर्डी दर्शन के लिये के लिये 2 फरवरी को जाएंगे। श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मी एवं चिकित्सक भी रहेगे। अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान ने तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ नगरपालिका एवं नगर पंचायत को प्रेषित पत्र में निर्देशित किया है कि सीएम तीर्थ दर्शन की प्रस्तावित योजना में पात्र एवं इच्छुक श्रद्धालुजनों से विधिवत प्रारूप में भरे आवेदन 21 जनवरी तक प्राप्त करें।

image 304

योजनांतर्गत मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या अधिक है जो आयकरदाता नहीं है पात्र होगे। महिलाओं को न्यूनतम 60 वर्ष की उम्र में 2 वर्ष की छूट मिलेगी। आवेदक को दो प्रतियों में आवेदन भरना होगा। जिसमें नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो, पहचान दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।श्रद्धालु के साथ यदि जीवनसाथी साथ में जा रहे है तो आवेदक के साथ जीवनसाथी का नाम सम्मिलित करना होगा। ऐसे आवेदक जिनकी उम्र 65 वर्ष या अधिक है और जो सहायक को साथ ले जाना चाहते है तो सहायक का आवेदन पृथक से भरना होगा। सहायक की आयु 18-50 से वर्ष होनी चाहिए। यात्री को कोविड वैक्सीनेशन सटिर्फिकेट की छायाप्रति रखना अनिवार्य है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores