टीकमगढ़ म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा डीडीयू-जीकेवाई अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी अनुक्रम में समस्त विकासखण्डों में एक-एक विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। सभी विकासखण्डों से कम से कम 50-50 प्रतिभागियों का नियोजन किया जाना अनिवार्य है जिसमें एसआईएस सुरक्षा गार्ड ऐजेन्सी सिंगरौली के माध्यम से सुरक्षा गार्ड/सुपरवाइजर हेतु विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जातियों एवं प्रवासी मजदूरों/इच्छुक बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार से जोड़े जाने की योजना है।
एसआईएस सुरक्षा गार्ड एजेंसी सिंगरौली में चयन हेतु 350 रूपये का पंजीयन शुल्क एवं चयन उपरान्त प्रशिक्षण सेंटर पर उपस्थिति के समय प्रशिक्षण शुल्क स्वयं प्रतिभागी को जमा करना होगा। प्रशिक्षण के लिये सिंगरौली भेजा जायेगा, जहां एक माह का आवासीय प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। तदनुसार पलेरा विकासखण्ड के लिये जनपद पंचायत सभाकक्ष में 17 फरवरी को, जतारा विकासखण्ड के लिये जनपद पंचायत सभाकक्ष में 18 जनवरी को, टीकमगढ़ विकासखण्ड के लिये जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे से विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु अधिक जानकारी के लिये एसआईएस सिंगरौली से कम्पनी प्रतिनिधि श्री अमित पाठक मो.नं. 8962902243 पर संपर्क कर सकते हैं।