हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया रामनगर का गौरव दिवस,राज्यमंत्री श्री पटेल ने रामनगर के नागरिकों को गौरव दिवस की दी बधाई

0
157

अपनी संस्कृति विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करने का उत्सव है गौरव दिवसः रामखेलावन पटेल

सतना 16 जनवरी 2023/प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में एक दिन निश्चित कर उस दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशानुरुप आज 16 जनवरी को नगर परिषद रामनगर गौरव दिवस मना रही है। गौरव दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने की। इस अवसर पर सभापति महिला एवं बाल विका समिति तारा पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता पटेल, उपाध्यक्ष दुर्गा शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल, विक्रमादित्य सिंह, महेन्द्र शर्मा, रमेश शुक्ला, नरेंद्र सिंह, गणेश द्विवेदी, ओपी वैश्य, दिनेश पयासी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ गया पटेल, कालिका पटेल, एसडीएम राजेश मेहता, तहसीलदार लक्ष्यराम जांगड़े, सीएमओ लालजी ताम्रकार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

image 290

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल ने रामनगर के नागरिकों को गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनायें दी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा गौरव दिवस मनाने का निर्णय नागरिकों को अपने क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये लिया गया है। गौरव दिवस के माध्यम से नागरिक अपनी संस्कृति और विरासत की जड़ो से परिचित होकर अपने क्षेत्र के प्रति गौरवान्वित महसूस करेंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि नगर का गौरव तभी संभव है जब हम सब मिलकर नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। किसी भी शहर का संपूर्ण विकास तभी संभव है, जब वहां की जनता विकास में भागीदारी निभाए। उन्होने कहा कि बिना जनभागीदारी के सरकार अकेले जनकल्याण और संपूर्ण विकास के काम नहीं कर सकती है। इसलिए हर साल निकायों का गौरव दिवस मनाना तय किया गया है।

image 291

राज्यमंत्री श्री पटेल ने नगर परिषद रामनगर के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, संगठनों, शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं और नगरवासियों से रामनगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेने का आव्हान किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार दिन-रात नगरीय और पंचायत संस्थाओं के विकास के लिये काम कर रही है। रामनगर नगर परिषद में भी अनेक विकास योजनाओं के कार्य प्रगतिरत हैं। रामनगर क्षेत्र के घर-घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिये बाणसागर परियोजना से जल जीवन मिशन का काम चालू है। आगामी कुछ महीनों में परियोजना का काम पूरा हो जायेगा और रामनगर के लोंगो को घर में ही टोंटी वाले नल से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। राज्यमंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्व-सहायता समूह से महिलाओं का सशक्तिकरण, कृषकों के लिये समर्थन मूल्य पर खरीदी सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

image 292

गौरव दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने गौरव दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि गौरव दिवस पर जनता के कल्याण के लिए कोई न कोई एक संकल्प लें। पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण, स्वच्छता जैसे कोई न कोई काम करने का प्रण करे। सभी के सहयोग से नगर का विकास संभव हैं। कार्यक्रम को उपस्थित मंचासीन विशेष अतिथिगणों ने भी संबोधित कर अपने-अपने सुझाव रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here