कटनी जिले में एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम को फलीभूत करने कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस वर्ष जिले की सभी 1712 आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधनों के विकास और उपलब्धता के लिए करीब तीन करोड़ रुपए की जनसहयोग राशि जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के सभी सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यावसायिक संस्थानो, कंपनियों और नागरिकों से एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के नेक अनुष्ठान में सभी से जन सहयोग की अपील की है। साथ ही सभी से आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने का भी आग्रह किया है।यहां यह उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वयं ढीमरखेड़ा तहसील के वनग्राम कारोपानी के आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है।







Total Users : 13156
Total views : 32004