Friday, December 5, 2025

KATNI : कलेक्टर श्री प्रसाद ने की एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम में सभी से सहयोग की अपील

कटनी जिले में एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम को फलीभूत करने कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस वर्ष जिले की सभी 1712 आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधनों के विकास और उपलब्धता के लिए करीब तीन करोड़ रुपए की जनसहयोग राशि जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

image 265

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के सभी सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यावसायिक संस्थानो, कंपनियों और नागरिकों से एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के नेक अनुष्ठान में सभी से जन सहयोग की अपील की है। साथ ही सभी से आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने का भी आग्रह किया है।यहां यह उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वयं ढीमरखेड़ा तहसील के वनग्राम कारोपानी के आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है।

image 264

जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि जिले में संचालित प्रथम चरण के एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत एक करोड़ 58 लाख 95 हजार रुपए की सामग्री व संसाधन जन सहयोग से जुटाए गए थे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि जिले के बच्चों का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी बच्चे के लिए थोड़ा भी योगदान देता है, तो यह एक बेहतरीन पहल होगी। साथ ही सब मिलकर प्रयास करेंगे तो बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प जिले में स्वयं ही सिद्ध होगा। इसलिए अधिक से अधिक लोग जिले में एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सहभागी बने। ताकि अधिक से अधिक संसाधन जुटाकर जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जा सके।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores