जबलपुर माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. एवं पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत पालन कराये जाने हेतु जबलपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा ।सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु को कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात जबलपुर श्री मधुकर चौकीकर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। उक्त जागरूकता सप्ताह दौरान आज दिनांक 15.01.2022 को निम्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसके उपरांत ऑटो/आपे संघ के सहयोग से ऑटो/आपे चालक/परिचालको के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 आटो/आपे एवं उनके चालक सम्मिलित हुए। इस जागरूकता रैली के माध्यम से शहर में चलने वाले ऑटो/आपे व अन्य वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया ।

1-ऑटो/आपे चालक/परिचालक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन करने संबंधी शपथ दिलाई गई है।
* सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी।
* यातायात नियमों का हमेशा स्वयं और अपने परिजनों से पालन करवाउंगा/करवाउंगी।
* दो पहिया वाहन चलाते/सवार होते समय हमेशा हेलमेट धारण करूंगा/करूंगी।
* कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाउंगा/लगाउंगी।
* कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाउंगा/चलाउंगी।
* वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल फोन पर बात नही करूंगा/करूंगी।
* मै हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाडियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी।
* सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।

2-संस्कारधानी वासियों एवं वाहन चालको में ट्राफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात नियमों वाले संदेषों की वॉल पेंटिंग करवाई गई ।
3-रेडियो एफ.एम. ऑरेंज के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा समय दोपहर 12ः00 बजे से 03ः00 बजे तक यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम प्रसारित करवाया गया।
4-यातायात नियमों से सुसज्जित रथ के माध्यम से संपूर्ण शहर में यातायात जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।







Total Users : 13156
Total views : 32004