ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
दतिया उपसचिव म.प्र. शासन खाद्य नगारिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ऐसी उचित मूल्य दुकानें जिनमें पूर्णकालिक विक्रेता नहीं है, वहां ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्धारित पात्रता को पूर्ण करने वाले एवं उचित मूल्य दुकान के संचालन के इच्छुक स्व सहायता समूहों को उचित मूल्य दुकनें आवंटित की जानी है।
तहसील दतिया में अकोला, बसवाहा, बीकर, परासरी, तहसील सेवढ़ा में इकोना, भरसूला, भड़ौल, अतरेंटा, डीपार, ईगुई, महरौली, मरसेनीबुजुर्ग, सिकरी, तहसील भाण्ड़ेर में बैसोरा, पोरसा, कुतौली, लहारहवेली, बरका दुकान है।
इच्छुक पात्र स्व -सहायता समूह समस्त दस्तावेज सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में 25 जनवरी 2023 तक जमा कर सकते है। महिला स्व सहायता समूह अपने कार्यक्षेत्र में ही आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस हेतु न्यूनतम 1 वर्ष पुराना पंजीयन ही मान्य होगा। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण अनुभाग स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जाकर अंतिम सूची जारी की जायेगी। विस्तृत दिशा निर्देश एवं शर्ते अनुविगाीय अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।