टीकमगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा आज शासकीय प्राथमिक शाला डूंडा एवं माध्यमिक शाला डूंडा का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टीकमगढ़, क्वालिटी मॉनिटर श्रीमती रिचा द्विवेदी, पीएम पोषण योजना एनआरएलएम टीम, बीआरसी, टीकमगढ़ उपयंत्री उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ श्री जैन ने माध्यमिक शाला डुंडा में बच्चों के साथ पीएम पोषण का स्वाद लिया एवं पीएम पोषण की गुणवत्ता की प्रश्ंासा की। तत्पश्चात उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी, बच्चों की कॉपियों का निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई एवं दक्षता का सीधा संवाद एवं स्कूल स्टाफ से उनके द्वारा पढ़ाए जा रहे विषय की जानकारी ली तथा सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शिक्षक समय पूर्व स्कूल ना छोड़ें, समय से स्कूल जाएं ,स्कूलों में बच्चों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो, परिसर स्वच्छ हो और गुणवत्तापूर्ण एवं मीनू अनुसार मध्यान भोजन किचन में ही बनाया जाये। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाये गये सभी हैंड वॉश यूनिट में नल चालू स्थिति में हो।







Total Users : 13156
Total views : 32004