DINDORI जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर मेले लगने वाले स्थानों जैसे कोसमघाट, कुटरई, मालपुर, जोगी टिकरिया, डैम घाट डिंडोरी, लूट गांव, राम घाट, लक्ष्मण मंडवा, चंदन घाट, सिवनी संगम, चकरार संगम, शिवनार, शिव गढ़ी, मेढाखार, तुलसीघाट, देवनाला, सोन तीरथ, हल्दी करेली समेट सभी मेले वाले घाटों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी तैनात रहे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पूरी टीम, विभाग अंतर्गत चल रहे गतिविधियों की जानकारी जन मानस को देते दिखे, पानी जांच करने की शीशीयां बांटे, तो कहीं सोडियम हाइपो क्लोराइट बाँटते हुए शुद्ध पेयजल को सहेजने का संदेश दिए ।

लोगों ने मेले का आनंद लेते हुए विभाग द्वारा लगाए गए जल जीवन मिशन के सेल्फी पॉइंट में सेल्फी खींची। आगंतुकों द्वारा तुरंत फ़ोटो लेकर सोशल मीडिया में साझा भी किया गया।







Total Users : 13156
Total views : 32004