अनुपपुर के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में एक भालू को देखा गया है, जिसके बाद आसपास के लोग मे भी का माहौल है।वही भालूमाड़ा थाना प्रभारी के द्वारा भालू देखे जाने की सूचना वन विभाग दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अमले ने वन्य प्राणी भालू की सर्चिंग शुरू कर दी है।साथ ही वन भिभाग द्वारा नगर वासियों से सावधानी बरतने और घर से बाहर निकलते समय सावधान रहने की बात कही है।







Total Users : 13156
Total views : 32004