Friday, December 5, 2025

SHAHDOL : 92 साल की वृद्धा से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार,CCTV की मदद से पुलिस ने दर दबोचा

शहडोल में 92 साल की वृद्धा से दुष्कर्म की शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद, पुलिस ने 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आरोपी को धरदबोचा। पुलिस द्वारा आरोपी पर 40 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।लेकिन घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने मे कामयाबी हासिल कर ली है। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और असस के गॉव जुगवारी, बंधवाबाड़ा, चन्दनिया, अंतरा, अंतरी, झगरहा, खौहाई में आरोपी के हुलिया के आधार अलग-अलग टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कर दी। हुलिए के आधार थाना कोतवाली के ग्राम अंतरा निवासी 42 वर्षीय भगवंता कोल उर्फ संजू पिता स्व. बिकई कोल को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद अभियुक्त ने अपराध कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल व अन्य सामग्री भी जब्त कर ली है।

image 234

बताया जा रहा है की लगभग 92 साल की बुजुर्ग महिला गुरुवार को अपने रिश्तेदार यहा आई थी, शहडोल रेलवे स्टेशन पहुचने पर रात होने के करन स्टेशन पर ही रुक गई । सुबह ऑटो करके जब वो जुगवारी अपने रिस्तेदार के घर गई तो एक तिराहे के पास ऑटो से उतरकर किसी का इंतजार कर रही थी।उसी दौरान वहां से गुजर रहे बदमाश ने पहले बुजुर्ग महिला को लिफ्ट देने की बात कही और फिर महिला को बैठाकर जंगल में ले गया जहां पर उसने दुष्कर्म जैसे कुकृत्य को अंजाम दिया। बुजुर्ग महिला अपने बचाव के प्रयास में जख्मी हो गई।वही आरोपी महिला को जंगल में छोड़कर भाग गया। महिला की कराह सुन वहां से जा रहे एक व्यक्ति ने उसे पास के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति ने महिला के रिश्तेदारों को खबर की।और कोतवाली पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 10 हजार रुपये एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीएस सागर  द्वारा 30 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। 

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores