शहडोल में 92 साल की वृद्धा से दुष्कर्म की शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद, पुलिस ने 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आरोपी को धरदबोचा। पुलिस द्वारा आरोपी पर 40 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।लेकिन घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने मे कामयाबी हासिल कर ली है। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और असस के गॉव जुगवारी, बंधवाबाड़ा, चन्दनिया, अंतरा, अंतरी, झगरहा, खौहाई में आरोपी के हुलिया के आधार अलग-अलग टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कर दी। हुलिए के आधार थाना कोतवाली के ग्राम अंतरा निवासी 42 वर्षीय भगवंता कोल उर्फ संजू पिता स्व. बिकई कोल को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद अभियुक्त ने अपराध कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल व अन्य सामग्री भी जब्त कर ली है।






Total Users : 13153
Total views : 32001