सतना, बीती रात्री सतना मे दो हादसों मे 3 लोगों ने अपनी जान गंवां दी, वही 6 लोग घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है, जानकार के मुताबिक एक हादसा सतना के मैहर के फ्लाइओवर मे रात के लगभग 9 बजे उस वक्त हुआ जब 2 बाइक मे 6 लोग सवार हो कर मैहर से अमरपाटन की ओर जा रहे थे,तभी फ्लाइओवर मे ओवरटेक करने के दौरान रीवा मोड के पास दोनों बाइक आपस मे टकरा गई और सभी लोग सामने से आ रहे ट्रक की चपेट मे आ गए । हादसे मे एक व्यक्ति की घटना स्थल मे ही मौत हो गई, वही एक व्यक्ति ने सिवल अस्पताल मे दम तोड़ दिया, जबकि 4 लोगों का इलाज चल रहा है।







Total Users : 13156
Total views : 32004