ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
सतना मैहर में आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान उस अक्त अजीबो गरीब स्थिति निर्मित हो गई जब दो टीमें आपस में भिड़ गई,और देखते ही देखते दोनों टीमों के बीच लात घूंसे चलने लगे, झगड़े के कारण मैदान मे अफरा-तफरी का माहौल हो निर्मित हो गया,इस मारपीट मे दोनों ही टीमों के खिलाड़ी घायल हो गए ।जिनका उपचार जारी है ।
पूरा मामला मैहर स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का है, जिसमें कई प्रदेशों की टीमे हिस्सा ले रही है , अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट में हैदराबाद और मद्रास की टीम के बीच सेमाइफाइनल हो रहा था। लेकिन तभी मद्रास के खिलाड़ी से हैदराबाद के खिलाड़ी को धक्का लग गया, और दोनों ही खिलाड़ी आपस में बहस करने लगे ,इसके बाद पहले दोनों खिलाड़ी फिर, दोनों टीमें आपस में भिड़ गई,आधे घंटे तक दोनों टीमों में जमकर मारपीट होती रही।
बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और आयोजकों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया, तब कहीं जाकर झगड़ा खत्म हुआ, आयोजकों ने खेल के नियम तोड़ने के कारण दोनों टीमों को सेमीफाइनल मे रेड कार्ड दिखाकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।