REWA : घूमा-कटरा में बढ़ी प्रयागराज के उद्यमियों की रूचि – शीघ्र लगेंगे उद्योग

0
116

प्रयागराज के कई उद्यमियों ने रीवा आकर नवीन इकाईयों की स्थापना के लिए प्रयास शुरू किए

रीवा में तीन नए औद्योगिक केन्द्र विकसित किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा 4 जनवरी को प्रयागराज में निवेशकों और उद्यमियों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला में प्रयागराज के उद्यमियों को रीवा में औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यशाला के परिणाम स्वरूप प्रयागराज के कई उद्यमियों ने रीवा आकर नवीन इकाईयों की स्थापना के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

image 213

नैनी औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज के राज्य औद्योगिक संघ के अध्यक्ष अरविंद राय ने 13 जनवरी को नवीन औद्योगिक केन्द्र घूमा-कटरा का भ्रमण किया। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार यूबी तिवारी से औद्योगिक केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के संबंध में चर्चा की। श्री राय के साथ आए अन्य उद्यमियों ने भी घूमा कटरा में उद्योगों की स्थापना के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, प्रयागराज से आए प्रतिनिधि मण्डल में श्री अनंत चन्द्रा, श्री नीरज कुमार, श्री मनीष कुमार केशरवानी, मोहम्मद इजराइल, अपूर्व आनंदानी तथा अन्य उद्यमी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here