पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना गोसलपुर की टीम द्वारा टैक्टर चुराने वाले चोरो को गिरफ्तार कर चुराई हुई 6 टैक्टर की ट्रालियॉ तथा टैक्टर चुराने में प्रयुक्त टैक्टर जप्त किया गया है।
थाना गोसलपुर क्षेत्र से 4 एवं थाना सिहोरा क्षेत्र से 1 तथा मझोली क्षेत्र से 1 टैक्टर ट्रालियॉ चोरी जाने की रिपोर्ट थाना गोसलपुर, सिहोरा एवं मझोली मे दर्ज करायी गयी थी। अज्ञात चोरों के सम्बंध में पतासाजी की जा रही थी। दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गोसलपुर निवासी अभय सिंह राजपूत अपने साथी जानिसार , प्रिंस श्रीवास, सौरभ राजपूत के साथ मिलकर खेत एवं लोगो के घरों के सामने खडी टैक्टर की ट्राली चुराकर ट्रालियों को बेचने हेतु दूर-दूर स्थानों पर छिपाकर रखे हुये है। सूचना पर थाना गोसलपुर की टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर अभय सिंह राजपूत, प्रिंस श्रीवास, आर्यन उर्फ जानिसार, तथा सौरभ राजपूत को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो चारांे मे मिलकर शहपुरा निवासी आकाश जयसवाल एवं आकाश के मामा मुकेश शिवहरे के साथ ट्रालियॉ चुराना स्वीकार करते हुये 3 ट्रालियॉ घनौरा जिला सिवनी अंतर्गत ग्रामों में तथा 1 ट्राली पाटन क्षेत्र, 1 ट्राली पनागर क्षेत्र, 1 ट्राली खजरी खिरिया बाईपास में बेचने के उद्देश्य से छिपाकर खडी करना बताये।
आकाश जयसवाल एवं मुकेश शिवहरे को भी अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियेां की निशादेही पर चुराई हुई 6 नग टैक्टर ट्रालिया कीमती 4 लाख 70 हजार रूपये की एवं टैक्टर ट्रालियो को चुराने मे प्रयुक्त टैक्टर क्रमाक एमपी 20 एए 4872 कीमती 5 लाख रूपये का जप्त करते हुये आरोपियेां के विरूद्ध धारा 379, 401 भादवि एवं 41(1-4)जाफौ, 379 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर सभी को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।






Total Users : 13153
Total views : 32001