रीवा गावों के विकास के नाम पर शासन की विभिन्न योजनाओं की राशि की अनिमितता करने के मामले मे प्रशासन ने पूर्व सरपंचों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई जांच में अनिमितता उजागर होने पर जिले के पूर्व सरपंचों व सचिवों पर लगभग एक करोड़ से अधिक की वसूली संबंधी नोटिस जारी कर संबंधितों को पक्ष रखने के लिए समय दिया गया है। इनमें मऊगंज जनपद के तीन , गंगेव जनपद के दो, नईगढ़ी, जवा व रायपुर कर्चुलियान की एक एक पंचायतों के पूर्व सरपंचों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने उपस्थित होने को कहा गया है।







Total Users : 13152
Total views : 31999