REWA GOOD NEWS : जिले को गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाकर रेलवे विभाग द्वारा नए साल की दी जा रही है सौगात

0
124

फरवरी में गोविंदगढ़ तक चल जाएगी ट्रेन, गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने के लिए रेलवे जोर-शोर से कर रहा प्रयास

रीवा ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन के रीवा सीधी के मध्य पटरी बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेलवे लाइन के लिए छुहिया घाटी में टनल का भी निर्माण अंतिम चरण में है। रीवा से गोविंदगढ़ तक 20 किलोमीटर रेल पटरी बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। पटरी में गिट्टी की पैकिंग का कार्य किया जा रहा है। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक गोविंदगढ़ तक ट्रेन चल जाएगी। परीक्षण के तौर पर गोविंदगढ़ तक रेल इंजन चलाया जा चुका है।

image 192

इस संबंध में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर निर्माण सौरव कुमार ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गोविंदगढ़ तथा रीवा के बीच लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। पटरी में छोटे-मोटे कार्य बाकी हैं जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के निरीक्षण के बाद ट्रेन चलाने की अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी। इसके पहले परीक्षण के तौर पर ट्रेन को गोविंदगढ़ तक चलाया जाएगा। गोविंदगढ़ तक पटरी बिछाने में लगातार कई बाधाएं आ रही थीं। इन बाधाओं को दूर करने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। जिसके कारण रेलवे विभाग तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कर सका। रीवा जिले को गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाकर रेलवे विभाग द्वारा नए साल की सौगात दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here