सीधी आनन्द महोत्सव अंतर्गत उत्सवों का मेला आज से 15 जनवरी 2023 तक सोन नदी के किनारे इन्टेक वेल के पास ग्राम कुर्वाह में आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय आनन्द मेले में एडवेन्चर स्पोर्ट्स के तहत पैरा सेलिंग, हाट एयर बैलून, बम्पर वोट एवं जिपलाइन की गतिविधियां होगी। मेले के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है, टीम द्वारा सेटअप जमा कर ट्रायल रन पूर्ण कर लिया गया है।

इसके साथ ही अन्य मनोरंजन मेला गतिविधियां, भोजन के स्टाल, स्थानीय उत्पाद की दुकान, पतंगबाजी तथा पर्यटन स्थलों का विवरण भी उपलब्ध रहेगा। मेले का आरंभ 13 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगा। मेला प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। मेले का आयोजन जिला पुरातत्व-पर्यटन-संस्कृति परिषद सीधी द्वारा किया जा रहा है।







Total Users : 13152
Total views : 31999