SHAHDOL : प्रभारी कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में “नेकी की दीवार” का फीता काटकर निरीक्षण किया।

0
106

शहडोल प्रभारी कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्र ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में “नेकी की दीवार” (जो कि जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकताओं के लिए खोली गई है) का फीता काटकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि लेडीज़ ऑफिसर क्लब शहडोल द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, बर्तन, खाद्य पदार्थ इत्यादि का वितरण किया जा रहा है। जिसका प्रभारी कलेक्टर ने प्रशंसा करते हुए कहा कि नेकी की दीवार जरूरतमंदों के लिए सहारा है तथा सेवा भाव का प्रतीक है। इससे जरूरतमंद अपनी आवश्यकता के अनुसार सामान ले जाकर अपने आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं।

image 153

इस दौरान प्रभारी कलेक्टर ने प्रतीक स्वरूप 3 लोगों को गर्म कपड़ों के साथ-साथ जरूरतमंदों के आवश्यकता के अन्य सामग्रियां प्रदान किया। नेकी की दीवार में लगभग 40 जरूरतमंदों को उनके जरूरत की सामग्रियां प्रदान की गई। नेकी की दीवार में लेडीस ऑफिसर क्लब की सचिव श्रीमती शकुंतला सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता दुबे एवं सदस्य सपना सक्सेना द्वारा नेकी की दीवार में सामान उपलब्ध कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here