4 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच तय:हांगकांग 38 रन पर ऑलआउट, पाक ने 155 रन से हराया; शादाब खान ने झटके 4 विकेट

0
160

एशिया कप में पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए ग्रुप मुकाबले को पाक टीम ने 155 रन से जीत लिया है। इसी के साथ यह तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला दर्शकों को देखने को मिलेगा। ये मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 57 गेंद में 78 रन की पारी खेली तो वहीं, फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाए। आखिरी ओवरों में खुशदिल शाह का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने सिर्फ 15 गेंद में 35 रन बना दिए। जवाब में हांगकांग की टीम सिर्फ 38 रन पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट शादाब खान ने लिए। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट झटके।

पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई हांगकांग

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 30 रन तक ही हांगकांग की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 30 रन तक ही हांगकांग की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने पहले हांगकांग के कप्तान निजाकत खान को आसिफ अली के हाथों कैच आउट कराया, फिर बाबर हयात को क्लीन बोल्ड कर दिया। नसीम के बाद तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी तुरंत यासिम मुर्तजा को खुशदिल शाह के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया।

हांगकांग का चौथा विकेट शादाब खान ने लिया। उन्होंने 6 गेंद में 1 रन बनाकर खेल रहे एजाज खान को क्लीन बोल्ड कर दिया। पांचवां और छठा विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया। उन्होंने किनचित शाह और स्कॉट मैककेनी को अपना शिकार बनाया।

खुशदिल शाह ने आखिरी ओवरों में हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 233.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

खुशदिल शाह ने आखिरी ओवरों में हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 233.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

हांगकांग के लिए एहसान खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए।

मोहम्मद रिजवान ने हांगकांग के खिलाफ 136.84 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौका और 1 छक्का निकला।

मोहम्मद रिजवान ने हांगकांग के खिलाफ 136.84 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौका और 1 छक्का निकला।

रिजवान और फखर की शानदार साझेदारी
कप्तान बाबर आजम का विकेट जल्दी गिरने के बाद फखर जमान और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी फिफ्टी भी पूरी की।

फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला।

फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला।

बाबर आजम फिर फ्लॉप

बाबर आजम का विकेट लेने के बाद जश्नव मनाते हांगकांग टीम के खिलाड़ी।

बाबर आजम का विकेट लेने के बाद जश्नव मनाते हांगकांग टीम के खिलाड़ी।

  • पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला आज के मैच में भी नहीं चला। वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट एहसान खान ने लिया। भारत के खिलाफ भी आजम का बल्ला नहीं चला था और वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।
  • मोहम्मद रिजवान ने बाबर के आउट होने के बाद पारी संभाली और 42 गेंद में अर्धशतक बनाया।
हांगकांग के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते मोहम्मद रिजवान, वो शुरू में स्ट्रगल करते नजर आए, लेकिन बाद में उनका बल्ला जमकर बोला।

हांगकांग के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते मोहम्मद रिजवान, वो शुरू में स्ट्रगल करते नजर आए, लेकिन बाद में उनका बल्ला जमकर बोला।

इस मैच को जीतने वाली टीम, रविवार 4 सितंबर को भारत से भिडे़गी। बाबर आजम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: 1. मोहम्मद रिजवान, 2. बाबर आजम (कप्तान), 3. फखर जमान, 4. इफ्तिखार अहमद, 5. खुशदिल शाह, 6. शादाब खान, 7. आसिफ अली, 8. मोहम्मद नवाज, 9. हारिस रउफ, 10. नसीम शाह, 11. शाहनवाज दहानी

हांगकांग की प्लेइंग XI: निजाकत खान (कप्तान), 2 बाबर हयात, 3 यासिम मुर्तजा, 4 किनचित शाह, 5 स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), 6 हारून अरशद, 7 एजाज खान, 8 जीशान अली, 9 एहसान खान, 10 आयुष शुक्ला, 11 मोहम्मद गजानफर​​​​​​

पाकिस्तान टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार हांगकांग के खिलाफ खेला। इससे पहले दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक भी टी-20 मैच नहीं खेले थे। दोनों 3 वनडे मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं।

हांगकांग को पहले मुकाबले में भारत ने 40 रनों से हराया था।

हांगकांग को पहले मुकाबले में भारत ने 40 रनों से हराया था।

  • साल 2004 के एशिया कप में पाकिस्तान ने पहली बार हांगकांग का सामना किया था। इसमें पाकिस्तान ने हांगकांग को 173 रनों से हराया था। इस मैच में यूनिस खान ने 144 रन की पारी खेली थी। ये यूनिस के करियर की बेस्ट पारी थी। इसके जवाब में हांगकांग केवल 165 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में शोएब मलिक ने 4 विकेट झटके थे।
  • इसके बाद दोनों टीमें साल 2008 के एशिया कप में एक दूसरे के सामने आईं। इस मैच में भी पाकिस्तान ने बड़ी जीत हासिल की। हांगकांग को इस मैच में 155 रन से हार मिली थी। सोहेल तनवीर ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। तनवीर ने 59 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी लिए थे। पाकिस्तान के 288 के जवाब में हांगकांग 133 पर ऑलआउट हो गई थी।
  • 2008 के बाद दोनों एशियाई टीमें एक दशक बाद एक दूसरे के सामने आईं। इस मैच में हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 117 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान ने इस टारगेट को 158 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान के उसमान शिनवारी ने मैच में 3 विकेट लिए थे साथ में मैन ऑफ द मैच बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here