CHHATARPUR : जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक,पैरालीगल वॉलेंटियर की सेवा उपलब्ध कराये

0
112

छतरपुर जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति छतरपुर की बैठक बुधवार को कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विशेष लोेक अभियोजक के कार्यों की समीक्षा में कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों के निराकरण शीघ्र कराने और एट्रोसिटी एक्ट के प्रकरणों में चार्जशीट प्रस्तुत करने में विलम्ब नहीं करने के निर्देश दिये।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र नायक, जिला संयोजक डॉ. प्रियंका राय, डॉ. एलएल कोरी, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय, बुन्देलखंड महाविद्यालय श्री विजय तिर्की, डीएसपी आजाक श्री शशांक जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हेमन्त कुशवाहा, जिला अभियोजक श्री प्रवेश कुमार अहिरवार, जिला चिकित्सालय डॉ. आरके वर्मा उपस्थित रहे।

image 139

अन्वेंशण अधिकारी की कार्यों की समीक्षा में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराने तथा विधिक सहायता उपलब्ध कराने की समीक्षा में कलेक्टर श्री जीआर ने निर्देश दिये कि पीड़ित एवं गरीब व्यक्ति विधिक सहायता मुहैया कराने के साथ-साथ पैरालीगल वॉलेंटियर की सेवा भी उपलब्ध करायें। जिन व्यक्तियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई गई है की जानकारी जिला संयोजक को दे। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा के माध्यम से विधिक सहायता एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियां प्रचारित करें। जिले में संचालित छात्रावासों में प्रत्येक 15 दिनों में विधिक सहायता एवं कैरियर काउंसलिंग शिविर आयोजित हो।

परिलक्षित क्षेत्रों के चिन्हांन और विधिक सहायता की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ऐसे क्षेत्र जहां अत्याचार के अधिक प्रकरण दर्ज हुये है। उन्हे हॉटस्पॉट के रूप में चिंहित करते हुये विधिक सहायता उपलब्ध कराये, इन क्षेत्रों में विभागों की सहभागिता से विशेष जन जागरूकता शिविर आयोजित करें और हॉटस्पॉट की सूची जिला संयोजक तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी को उपलब्ध कराये।

अन्वेशण एवं विचारण की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि कोई भी पात्र पीड़ित व्यक्ति यात्रा भत्ता एवं भरणपोषण और मजदूरी से वचिंत न रहे।

अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्पीड़न के प्रकरणों में राहत राशि वितरण की समीक्षा में लंबित प्रकरणों में राशि भुगतान हेतु शासन से राशि आवंटन की मांग हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here