ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
शहडोल संभाग कोई साधारण जगह नहीं है, बल्कि शहडोल संभाग पृथ्वी का प्राचीनतम भू-भाग है। नर्मदा और सोन नदी, हिमालय और गंगा से भी ज्यादा पुराने हैं। शहडोल संभाग पृथ्वी का प्राचीनतम भू भाग है, जहां हम रह रहे हैं। कमिश्नर ने कुछ पंक्तियों के माध्यम से लोगों से कहा कि “चंदन है इस देश की माटी, तपो भूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है” भारत में हमें आजादी दिलाने में बहुत से क्रांतिकारियों का बलिदान है। दुनिया की सबसे भयानक सत्ता की मुट्ठी में हम कैद थे, हम अपना साहस खो चुके थे, अपनों को भूल गए थे, हमें तो इंसान भी नहीं माना जाता था। हमारे धर्म, संस्कृति, हमसे जुड़ी हर चीज को सत्ता की पूरी ताकत लगा कर यह साबित कर दिया गया था कि यह दुनिया के निष्कृष्ट लोग हैं, इनका धर्म, जाति, व्यवहार, निष्कृष्ट है, ऐसा दुष्प्रचार सत्ता की ताकत से साम, दाम, दंड, भेद से हमारे माथे पर एक विदेशी सत्ता ने क्रूरता से लिख दिया था। आजादी के ऐसे दीवानों को नमन, जिन्होंने अपना सर्वस्व अर्पित करके हमें आजादी दिलाई।- कमिश्नर श्री राजीव शर्मा