उमरिया जिले में शासकीय योजनाओं के लाभ के साथ-साथ आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारी कर्मचारियों को शिकायतों के निराकरण के लिए सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि आम जनता की शिकायतों और शासकीय योजना का लाभ लोगों को व्यवस्थित तरीके से मिले। इसके लिए सभी कार्यालय प्रमुख अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें।और यह देखें कि संबंधित लिपिक के पास कोई जन साधारण से संबंधित कार्य लंबित तो नहीं है। वह कार्यालय में पूरे समय उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है या नहीं। जल्द ही जन समस्याओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए जनपद और नगरीय निकायों में लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।







Total Users : 13157
Total views : 32008