सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के नेवारी से एक अनोखा मामला सामने आया है जहा एक जिन्दा आदमी को कागजो में मरा हुआ करार दिया गया है।बेहद गरीब बुजुर्ग रामु साकेत जिनकी उम्र करीब(75) है जब खुद के पास जमीन नही होने के कारण दो महीने पहले सरकारी योजना के तहत जमीन मांगने तहसील गए तो वहां मौजूद अधिकारियों ने उनके कागज देख, बताया कि आप मर चुके हैं।रामु साकेत यह सुनकर भौचक्का रह गये।किसी तरह उन्होंने कहा कि साहब मैं तो जिंदा हूं,पूरा का पूरा आपके सामने, मै मर कैसे सकता हूं।तो अधिकारियों ने कहा ये तो तुम कह रहे हो, कागज में तो तुम तो मर गए हो और कागज मायने रखते है, इसलिए तुम्हें जमीन नहीं मिल सकती, जाकर पहले खुद के जिन्दा होने के कागज लाओ।






Total Users : 13153
Total views : 32001