छतरपुर के बकस्वाहा तहसील के ग्राम कछार से जुड़ी सिंचाई परियोजना के अंतर्गत तालाब का निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन निर्माण एजेन्सी द्वारा डूब क्षेत्र के भू मालिकों को मुआवजा नहीं दिया गया।जिससे ग्रामीण मुआवजे की मांग लेकर बकस्वाहा तहसील मुख्यालय पहुंचे और तहसीलदार श्यामाचरण चौबे को ज्ञापन सौंपा।और सिंचाई परियोजना के अंतर्गत बनने वाले तालाब के डूब क्षेत्र में आने वाले कछार गांव के ग्रामीणों की कृषि भूमि समेत आवासीय मकानों का शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है, जिससे ग्रामीण समय रहते अन्यत्र विस्थापन हो सके।







Total Users : 13156
Total views : 32004