ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
सतना तीन दशक से अधिक वक्त तक पाठा में खौफ के बेताज बादशाह रहे, दस्यु सम्राट शिवकुमार कुर्मी यानी ददुआ डकैत के राइट हैंड कहे जाने वाला, राधे जेल से बाहर आ गया है । वह 15 वर्ष की लम्बी सजा के बाद वापस आया है, 15 साल पहले सतना पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद राधे को अदालत ने सजा दी थी। तब से राधे यूपी-एमपी की अलग-अलग जेलों में सजा काटता रहा है। कभी बंदूक की नोक और अपने एक इशारे पर सफेदपोश कहे जाने वाले सांसद, विधायक और जिला ,जनपद परिषदों का सदस्य बनवा देने का माद्दा रखने वाले, दुर्दांत डकैत ददुआ का राइट हैंड माना जाने वाला राधे को सोमवार को रिहा हो गया। यूपी के रंगौली जिला कारागार से सोमवार की शाम रिहा किया गया राधे, जेल में कुल 14 वर्ष 11 महीने तक जेल में रहा। ददुआ गिरोह में नंबर 2 की पोजीशन रखने वाला राधे, कर्वी के सपहा गांव का मूल निवासी है।गौरतलब है की उसकी रिहाई के वक्त गांव और परिवार के लोग उसे लेने पहुंचे थे।राधे की रिहाई भविष्य के लिए दो महत्वपूर्ण सवाल पैदा कर रहा है, पहला ये की क्या राधे अब अपने डकैती के ढर्रे को छोड़ के एक आम आदमी की तरह जीवन जियेगा, या फिर से दस्यु मुक्त पाठा मानिकपुर का दावा करने वाली mp up के दावो की पोल खोल पुलिस की नाक में फिर से दम करेगा.