कटनी लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय पर कम नही करने पर 6 ग्राम पंचायत के सचिवों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है।6 पंचायत सचिवों पर कुल 13 हजार 750 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।जिसमे 22 नवंबर को ढीमरखेड़ा ग्राम पंचायत के पिंडरई निवासी संतराम ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था। जिसका निराकरण एक दिसंबर तक कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन पिंडरई ग्राम पंचायत सचिव बृजमोहन गिरी द्वारा निराकरण नहीं करने से उनके खिलाफ 35 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह 23 नवंबर को कला बाइ जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दियास था लेकिन आवेदन का निराकरण 12 दिन देरी करने पर भमका पंचायत के सचिव हरभजन सिंह पर तीन हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। एक अन्य मामले में भी ढीमरखेड़ा के ग्राम मठभौना ग्राम पंचायत झिन्ना पिपरिया निवासी डोरी लाल यादव द्वारा 25 नवंबर के जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन का निराकरण निर्धारित समय में नहीं करने पर सचिव मुकेश त्रिपाठी पर 2250 रुपए का जुर्माना लगाया गया। ग्राम पिपरिया कला निवासी कल्पना तिवारी के 17 अक्टूबर को दिए विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन का समय सीमा में निराकरण नही होने पर पिपरिया कला के सचिव रविंद्र कुमार पर 15 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ग्राम पंचायत बनगवां निवासी विपिन तिवारी को विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन का निराकरण तय समय में नही होने पर 1250 रुपए का जुर्माना लगाया है।







Total Users : 13152
Total views : 31999