शहडोल के पंडित शम्भूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में रियल टाइम एप्लीकेशन ऑफ मशीन लर्निंग विषय पर भौतिक विज्ञान संकाय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. राम शंकर एवं कुलसचिव डाॅ. आशीष तिवारी द्वारा सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के तौर पर NIT रायपुर के प्रोफेसर डाॅ. बीकेश सिंह उपस्थित रहे।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ द्वारा मशीन लर्निंग विषय पर व्याख्यान दिया गया। वहीं, द्वितीय सत्र में मशीन लर्निंग के बायो मेडिकल क्षेत्र में उपयोग की चर्चा हुयी।जिसमे बताया गया कि मशीन लर्निंग के उपयोग से थैलीसीमिया, सिकल सेल एवं कैंसर जैसे कई महत्वपूर्ण रोगों की पहचान की जा सकती है। कुलगुरु ने मशीन लर्निंग के विभिन्न आयामों को रेखांकित करते हुए इस पर और अधिक शोध किए जाने की बात पर जोर दिया।







Total Users : 13152
Total views : 31999