कटनी के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कैलवारा निवासी २०१९ से लापता एक युवती की हत्या मुंबई कर दी गयी है। पुलिस द्वारा 5 जनवरीको युवती के परिजनों को सूचना दी गयी की उनकी लापता बेटी की हत्या उसके मुस्लिम पति ने मुम्बई में कर दी है। जिसके बाद युवती के परिजन और विश्व हिंदु परिषद के प्रांतविधि सदस्य अधिवक्ता जुगराज सिंह मुंबई पहुंचे।मुम्बई के धरावी पहुंचकर युवती के परिजनों ने पुलिस से मुलाकात की।पुलिस के उपस्थित में परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार मुंबई में किया है। धारावी पुलिस ने मामले में आरोपी पति रहमद खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जिसके बाद, पुलिस के बयानों में अब धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की बात भी सामने आई है।







Total Users : 13152
Total views : 31999