Home मध्यप्रदेश DINDORI : अपनी सलेरी की चर्चा को लेकर डिंडोरी कलेक्टर एक बार फिर चर्चा में जाने क्या है मामला

DINDORI : अपनी सलेरी की चर्चा को लेकर डिंडोरी कलेक्टर एक बार फिर चर्चा में जाने क्या है मामला

0
DINDORI : अपनी सलेरी की चर्चा को लेकर डिंडोरी कलेक्टर एक बार फिर चर्चा में जाने क्या है मामला

डिंडौरी जिले में कार्यरत कलेक्टर विकास मिश्रा अपनी वर्किंग स्टाइल की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते है।अब ताजा मामला करंजिया जनपद पंचायत क्षेत्र के खारीडीह ग्राम पंचायत का है, जहाँ पर जनसेवा से सुराज अभियान के तहत समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा था इसी दौरान कलेक्टर ने गोपालपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा कुमकुम को एक दिन का कलेक्टर बनाया।

image 80

कार्यक्रम के दौरान ही कलेक्टर विकास मिश्रा ने छात्रा कुमकुम को माइक थमाते हुए हितग्राहियों को बतौर कलेक्टर संबोधित करने को कहा।इस दौरान वो लगातार छात्रा को गाइड करते गए और छात्रा कहती जा रही थी। इसीबीच क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी आ गए। वे शिविर में शामिल होने आये थे। इस दौरान वे कलेक्टर से मुखातिब होते हुए बोले की कि कलेक्टर साहब की सैलरी एक लाख रुपए होगी। तो कलेक्टर ने कहा कि नही ज्यादा ही है। तब विधायक ने कहा कितना, तो कलेक्टर ने बताया कि महिला से उम्र, आदमी से तन्खा नहीं पूछते। इसके बाद विधायक ने आगे कहा कि चलो मान लेते हैं कि एक लाख 80 हजार रुपए होगी। तो एक दिन का 6 हजार रुपए पड़ता होगा। ऐसे में छात्रा एक दिन की कलेक्टर बनी है तो उस एक दिन का पैसा मैं देता हूं। यह सुन शिविर में मौजूद लोग जमकर ठहाका लगाने से खुद को रोक नहीं सके, इस शिविर में लगभग 234 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए और ग्रामीणों की समस्याएं भी शिविर में मौजूद अधिकारियों ने सुनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!