Home खेल ANUPPUR : क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्ड को लेकर विबाद गहराया, दोबारा छपवाने पड़े कार्ड

ANUPPUR : क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्ड को लेकर विबाद गहराया, दोबारा छपवाने पड़े कार्ड

0
ANUPPUR : क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्ड को लेकर विबाद गहराया, दोबारा छपवाने पड़े कार्ड

अनुपपुर नगर पालिका कोतमा के द्वारा नगरपालिका प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि को लेकर बवाल मच गया है। नगरपालिका ने पहले तो स्थानीय विधायक सुनील सराफ को मुख्य अतिथि बनाया लेकिन भाजपा कार्यकताओं ने इसका विरोध किया, जिसके बाद जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह को मुख्य अतिथि बनवाकर नगर में दोबारा कार्ड बांट दिए थे।

फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया , तो परेशान नगर पालिका ने आयोजन से ही अपना हाथ खींच लिया।आलम ये है की अब जिम्मेदार अधिकारी यह सफाई दे रहे हैं कि यह आयोजन नगरपालिका का हैं ही नहीं।मामले में नगरपालिका में सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा ने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए कहा कि जिले की सांसद और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति के बावजूद नाम आमंत्रण में नहीं लिखा गया।

image 72

नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा के विरोध के बाद दोबारा 6 जनवरी को रात में आनन-फानन में आमंत्रण कार्ड छपवाया गया और जिसमे क्षेत्रीय सांसद एवं प्रभारी मंत्री का नाम लिखवाया गया। सांसद प्रतिनिधि के द्वारा बताया कि विरोध करने के बाद आनन-फानन में नगर पालिका ने 6 जनवरी की रात में दूसरा कार्ड छपवाया, लेकिन सांसद एवं प्रभारी मंत्री को ही अब तक आमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है।

सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन नगर की जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है, जबकि पैसा नगर के दूसरे विकास कार्य में खर्च किया जाना चाहिए था। नगर पालिका इन सभी का भुगतान भी करेगी, जबकि सच ये है की यह कार्यक्रम जन सहयोग से करवाया जा रहा है, और नगर पालिका ही कह रही है कि यह कोई शासकीय कार्य नहीं है। वहीं लोगों के बीच चर्चा यह भी है कि इस आयोजन को नगरपालिका का दिखला कर शासकीय राशि का उपयोग किया जाएगा, जबकि आयोजन के लिए सभी से आर्थिक सहयोग भी लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!