ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
अनुपपुर रेलवे पैदल ब्रिज बंद होने से स्टेशन आने जाने वाले रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, संभागीय रेलवे प्रबंधक बिलासपुर एवं संभागीय अभियंता शहडोल के नाम अनुपपूर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र नाथ सिंह, कांग्रेस के महासचिव रमेश सिंह, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह ने मुख्य स्टेशन प्रबंधक अनुपपुर को ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया गया है कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में प्लेटफार्म क्रमांक 1 को प्लेटफार्म क्रमांक 3, 4 एवं नगर के दक्षिणी भाग को जोड़ने वाली फुट ओवर ब्रिज को 8, 9 दिसंबर 2022 से बंद कर दिया है। जिसको पुनः प्रारंभ करने तथा लिफ्ट (एस्कलेटर) निर्माण कार्य हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाए।
अनुपपुर जंक्शन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जहा से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रीयों आवागमन होता हैं। अनूपपुर रेलवे जंक्शन मुख्यालय होने के साथ ही अनुपपुर जिला मुख्यालय भी है।इसके बाबजूद यात्रीगण को आवागमन के लिए प्लेटफार्म नंबर 01 से प्लेटफार्म नंबर 03, 04 को जोड़ने वाली फुट ओव्हर ब्रिज को बंद कर दिया गया है।इसके साथ ही अनूपपुर के दक्षिणी भाग से प्लेटफार्म क्रमांक 01,02, 03, 04 में पहुंचने वाले यात्रियों के लिए भी फुट ओवरब्रिज को बंद कर दिया है।
इस फुट ओवर ब्रिज को बंद किए अब लगभग 3 माह होने जा रहे है।इस असुविधा के कारण आम यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही साथ ही रेलवे का यात्रियों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया उजागर हो रहा है। इससे आम जनमानस में रोष व्याप्त है जो कि दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार यात्रियों को दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांशतः यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। यात्रियों को असुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द समस्या को हल किया जाए।