डिंडौरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। जिलें में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने और परिवर्तन के आवेदन लिए गए थे। 26 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र शहपुरा में 2 लाख 59 हजार 359 और विधानसभा क्षेत्र डिंडौरी मे 2 लाख 39 हजार 476 मतदाता की संख्या है। विधानसभा क्षेत्र शहपुरा में 8 हजार 243 और विधानसभा क्षेत्र डिंडौरी में 9 हजार 923 नवीन मतदाताओं की संख्या होगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवर्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, निर्वाचन सुपरवाईजर श्री राकेश अवधिया सहित विभागीय अधिकारी और पत्रकार मौजूद थे।







Total Users : 13156
Total views : 32004