ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
Homeमध्यप्रदेशDINDORI :फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 सम्पन्न, विधानसभा क्षेत्र शहपुरा और डिडौरी मे मतदाताओं की संख्या 4 लाख 98 हजार
डिंडौरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। जिलें में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने और परिवर्तन के आवेदन लिए गए थे। 26 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र शहपुरा में 2 लाख 59 हजार 359 और विधानसभा क्षेत्र डिंडौरी मे 2 लाख 39 हजार 476 मतदाता की संख्या है। विधानसभा क्षेत्र शहपुरा में 8 हजार 243 और विधानसभा क्षेत्र डिंडौरी में 9 हजार 923 नवीन मतदाताओं की संख्या होगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवर्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, निर्वाचन सुपरवाईजर श्री राकेश अवधिया सहित विभागीय अधिकारी और पत्रकार मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने बताया कि जिले मे जिले में कुल 18 हजार 166 मतदाताओं की बढोत्तरी हुई है। उन्होनें बताया कि 17 वर्ष से अधिक आयु के 2229 मतदाताओं के नाम जोडे गए है। इन मतदाताओं की आयु 1 मार्च 2023 से 1 जुलाई 2023 तक पूर्ण होने के उपरांत स्वतः निर्वाचक नामावली से जुड जायेगे।इन युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए फार्म भरने की आवश्यकता नही होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शहपुरा और डिंडौरी के मतदान केन्द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के नाम जोडने का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होने बताया कि जिले में विशेष पिछडी जनजाति बैगा समुदाय के मतदाताओं के नाम भी जोडे गए है।1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में जिलें मे बैगा समुदाय के मतदाताओं की संख्या 26 हजार 199 हो जायेगी। इस अभियान मे 2 हजार 190 नवीन मतदाता के नाम सम्मिलित किए गए है। मतदाता सूची में 174 आर्मी मे सेवारत मतदाता और 14 थर्ड जेंडर के मतदाताओं के नाम शामिल है।