शहडोल इंटर्नशिप योजना के लिये इंटरव्यू प्रक्रिया सुचारू रूप से इंदिरा गाँधी कन्या महाविद्यालय शहडोल में संपन्न करायी गई। इंटरव्यू के लिए 255 उमीदवारों में से 185 उमीदवार उपस्थित हुए।
इंटरव्यू समिति में जिला रोजगार अधिकारी , सीएमफेलो , एनएसएस जिला संगठक एवं नेहरु युवा केंद्र के मनीष चौहान जी शामिल थे। प्रक्रिया संपन्न कराने में कॉलेज स्टाफ के महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रक्रिया के माध्यम से जिले के 5 विकासखंडो में 75 जनसेवा मित्रो की नियुक्ति म.प्र. शासन द्वारा की जाएगी। जिन्हें 8000 रुपये प्रतिमाह इस्टाईपेंड 6 माह की अवधि के लिए प्राप्त होगा।