ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
सतना / सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में एक इंटर्नशिप योजना मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के तारतम्य में जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया बुधवार 4 जनवरी से आरंभ हुई। यह प्रक्रिया 7 जनवरी तक वेंकट क्रमांक 01में चलाई गई। चयन प्रक्रिया में सतना जिले के आठ विकासखंडों में से 400 से अधिक प्रतिभागियों ने साक्षात्कार दिया।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉ क्रांति मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम (CMYIP) मध्य प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे राज्य में युवाओं को एक पेशेवर कामकाजी माहौल के माध्यम से विकास क्षेत्र के संपर्क में लाने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कार्यक्रम अर्न-वाइल-यू-लर्न मॉडल पर आधारित है। इंटर्न को वजीफा कमाने के साथ-साथ अपने कौशल को सुधारने का अवसर मिलेगा। इंटर्न IEC, डोर-टू-डोर आउटरीच, सामुदायिक सर्वेक्षण, डेटा संग्रह, रिपोर्टिंग, निगरानी आदि सहित कई सामुदायिक लामबंदी, क्षमता निर्माण और फील्ड गतिविधियों में संलग्न होंगे।
जिला नोडल अधिकारी नीरज खरे सुशासन भवन भोपाल से आए हुए एसोसिएट पार्थ दुबे और शिवांगी पाठक ने योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि राज्य में युवाओं को अपने कौशल को बढ़ाने और उन्हें भविष्य में रोजगार के लिए तैयार करने के लिए यह योजना शुरू की गई है ।
चयन प्रक्रिया, मप्र शासन द्वारा निर्धारित चयन समिति के सदस्य सूर्यांश शर्मा (रिसर्च एसोसिएट सी.एम फॉलो) डॉ क्रांति मिश्रा जिला संगठक रासेयो जिला सतना, जिला यूथ ऑफिसर वीर डीप कौर नेहरू युवा केंद्र सतना ,सहयोग प्रदान कर रहे हैं।सी एम रिसर्च एसोसिएट सूर्यांश शर्मा ने साक्षात्कार प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए डॉक्टर क्रांति मिश्रा (जिला समन्वयक रा से यो) वीरदीप कौर (जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र) एवं सुशील श्रीवास्तव (प्राचार्य वेंकट क्रमांक १) को धन्यवाद ज्ञापित किया। सूर्यांश शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए रा से यो के स्वयं सेवकों ने शुरुआत से अंत तक अहम योगदान दिया। इस चयन प्रक्रिया में रा से यो स्वयंसेवक अतुल पांडे,हिमांशु द्विवेदी, आकाश तिवारी,अनुराग तिवारी,हर्षदीप गौतम,प्रिंस कुशवाहा,प्रफुल्ल त्रिपाठी, अमन नामदेव,आयुष केसरवानी ,आकांक्षा पांडे आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।