Friday, December 5, 2025

REWA GOOD NEWS: म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर दुग्ध उत्पादन से कुसुमकली ने सवारा अपने बच्चों का जीवन

REWA कुसुमकली एवं उसका पति मिलजुलकर मेहनत मजदूरी करते थे। मजदूरी से दो जून की रोटी ही मिल पाती थी। गरीबी में जीवनयापन करना पड़ता था। वे अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में भी नहीं सोच पा रहे थे। रीवा जिले के विकासखण्ड जवा के ग्राम गढ़वा की कुसुम ने बताया कि इसी बीच म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वसहायता समूह गठन की बात मालुम हुई और वह भी स्वसहायता समूह की सदस्य बन गई। तथा समूह की बैठक कर एक हजार रूपये प्रतिमाह बचत करने लगी। कुसुम ने बताया कि उसने अपने समूह का नाम हरिओम स्वसहायता रखा। कुछ समय पश्चात उसे आरएफ राशि 13 हजार रूपये प्रदान किये गये। उसे सीआईएफ राशि 50 हजार रूपये प्रदान किये गये। इसके पश्चात उसने डेयरी एवं कृषि कार्य के लिये ऋण राशि ली। प्राप्त ऋण से भैंस खरीदकर दुग्ध उत्पादन करने लगी। उसकी डेयरी का दुग्ध हाथों हाथ बिकने लगा और अच्छी आय प्राप्त होने लगी। कुसुमकली ने बताया कि प्राप्त आय से उसकी बेटी का दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना में चयन हो गया। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत बेटी की नौकरी लग गयी। बेटी ने अपने भाई को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करायी। इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत कंपनी में भाई का चयन हो गया। कुसुमकली ने बताया कि दुग्ध उत्पादन से उसका एवं उसके बेटों का जीवन संवर गया।

image 52
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores