Friday, December 5, 2025

KATNI : जनप्रतिनिधियों के समक्ष की गई जल जीवन मिशन के तहत कार्याे की समीक्षा, अधिकारी और ठेकेदार को थमाये नोटिस

कटनी – लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग के अंतर्गत जिले में संचालित जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर कमियों को दूर कर योजना के प्रभावी अमल हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नई पहल करते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिले के जनप्रतिनिधियों और योजना से संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कटनी मुड़वारा विघायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत की उपस्थिति रही।

समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत बिछुआ में योजना के हेण्डओव्हर पर गड़बडी पाए जाने पर ठेकेदार अभयराज कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी करनें के निर्देश दिए। ग्राम गैतरा कछगवां देवरी में संचालित योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अभयराज कंस्ट्रक्शन सतना, सुशील मिश्रा कटनी, आदर्श ट्रेडिंग कंपनी सतना को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उपस्थित उपयंत्रियों से योजनाओं की पूर्णता अवधि की जानकारी ली जाकर तय समय पर योजना को पूर्ण कराकर लोकार्पण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

image 37

बैठक के दौरान डी.पी.आर के अनुमोदन के पश्चात पानी के सोर्स की पुष्टि होने के पश्चात ही निविदा की कार्यवाही करने तथा नवीन बोर होने के पश्चात 48 घंटे तक पानी की टेस्टिंग कराये जाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिये गए।

बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि विकास द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि बड़वारा पद्मेश गौतम, गीता बाई, सुनीता दुबे, सुधा कोल, लाल कमल बंसल, रधुराज सिंह, प्रेमलाल केवट, रंगलाल पटेल, अर्पित अनुराधा अवस्थी, अजय कुमार गौटिया, प्रिया सिंह, कविता राय, मोहनी देवी पाण्डेय सहित कार्यपालन यंत्री एस.एल.कोरी सहित येाजनाओं से संबंधित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। ।

मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की है इस तरह की बैठक के परिणाम काफी सुखद होते है तथा योजनाओं के सफल कियान्यवयन में सहायक होती है।

विधायक बहोरीबंद ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत चल रहे कार्याे को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने की बात कही

image 38

बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत घरों में नल कनेक्शन प्रदान किये जाने हेतु 285.4 करोड रूपये की लागत से कुल 901 ग्रामों के लिए तैयार की गई योजना तथा नल जल योजना में शामिल ग्राम, अच्छादित ग्राम एवं शेष लंबित ग्राम सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से अनुमोदित योजना के संबंध मंे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

बैठक के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड विजयराघवगढ़ बड़वारा, एवं कटनी की कुल 75 योजनाओं एवं विकासखंड बाहोरीबंद की 70 नवीन योजनाओं के अंतर्गत हर घर जल की नवीन योजनाओं को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से अनुमोदन कराने हेतु प्रस्तुत ग्रामवार डी.पी.आर.की जानकारी से उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाकर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि शेष ग्रामों हेतु डी.पी.आर शीध्र तैयार किये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिले के विकासखंडवार अप्रारंभ योजनाओं की 13 पंचायतों जानकारी, प्रशासकीय स्वीकृति हेतु शेष 14 योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। योजना के अंतर्गत विधानसभा वार 338 ग्रामों में कार्यादेश जारी होने के उपरांत प्रगति की समीक्षा की जाकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से योजना की जमीनी हकीकत से अवगत होते हुए प्राप्त कमियों को शीघ्र दूरकर पूर्ण करते हुए कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores