पन्ना जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार पाटीदार की अध्यक्षता में जिला जेल पन्ना में विधिक जागरूकता व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव श्री पाटीदार ने सभी महिला व पुरूष जेल बंदियों को उनके अधिकार एवं कत्र्तव्यों तथा विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की। साथ ही आगामी 11 फरवरी को जिले के सभी न्यायालयों में आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजीनामे व प्ली आफ बार्गेनिंग के जरिए प्रकरण निराकृत करवाकर त्वरित व सुलभ न्याय प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इससे प्रकरण का अंतिम रूप से निराकरण संभव होता है। साथ ही कोई अपील भी नहीं होती। न्याय शुल्क की राशि वापस प्राप्त होने से मधुर संबंध बने रहते हैं।







Total Users : 13152
Total views : 31999